Friday, 28 June 2019

Sangram Singh, Shruti Ulfat, Rehaa Khann, Jaanvi Sangwan & Anusha Srinivasan Iyer Grace Sumit Mishra’s Art Show Vimarsh



Art is and has always been an extremely powerful medium to spawn an intellectual discussion on all facets of society. This, stood true, also for the inaugural ceremony of Art-Director cum Artist Sumit Mishra’s art show, apltly titled Vimarsh.
The inauguration happened at the hands of Wrestler-Actor Sangram Singh, Actor Shruti Ulfat, Miss Mermaid International Asia Rehaa Khann, Filmmaker-Animal Activist Anusha Srinivasan Iyer, Jaanvi Sangwan among other such distinguished guests at Nehru Centre AC Art Gallery, Worli.

Averred Sumit Mishra, “My exhibition is an effort of engaging social and political discussions with its observers. Technically, the flat canvas is synonymous to an experiment to project a third dimension, having presented intellectually and ideologically. Expressing your point of view through Art and the reaction of the observers is the possibility of making my thoughts better.”

Sumit Mishra invites you to take a deeper look at the combination of colours and shapes as an attempt to convey his words.

Monday, 24 June 2019

दिव्यांग और बहादुरी दिखानेवाले हैं असली हीरो!





जाने-माने निर्माता और समाज सेवा में संलग्न डॉ. अनिल काशी मुरारका ने एम्पल मिशन के सहयोग से भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स और शूरवीर अवॉर्ड्स का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में उन साधारण लोगों को सम्मानित करने के लिए किया गया, जिन्होंने किसी कार्य के ज़रिए उपलब्धियां हासिल कीं और बहादुरी की असाधारण घटनाओं को अंजाम दिया। इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट, फ़िल्म, टीवी और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियों ने भाग लिया। 

होस्ट डॉ. अनिल काशी मुरारका और सिद्धांत मुरारका के अलावा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ानेवालों में   मुकेश ऋषि, पूजा बेदी, राजू श्रीवास्तव और पत्नी शिखा, आभा सिंह, शिबानी कश्यप, देवांगी दलाल, मंजू लोढ़ा, राघव ऋषि, प्राची तेहलान, जिनल पंड्या, जितेन लालवानी, शुभ मल्होत्रा, अशोक धामणकर, बॉबी खन्ना का नाम शामिल है। इन सभी हस्तियों ने अवॉर्ड पानेवाले सभी लोगों के जश्न में शिरकत की और उन्हें आगे भी और बेहतर कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। 

इस संस्था के संरक्षक काशी मुरारका ने तमाम डिफ़रेंटली एबल्ड यानि दिव्यांग जनों की बेहद तारीफ़ करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्हें आगे बढ़ते रहने और 'ख़ुद ही वह बदलाव बनने' की सलाह दी। हर साल होने वाले भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स के ज़रिए उनके बेटे डॉ. अनिल मुरारका इसी मंशा के साथ इन अवॉर्ड्स को एक‌ नई ऊंचाई पर ले जाने‌ के लिए इसका‌ आयोजन करते आ रहे हैं। 

डॉ. अनिल काशी मुरारका ने इस मौके पर कहा, " ये पहला मौका है जब हमने भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स और शूरवीर अवॉर्ड्स का‌ आयोजन एक साथ किया गया है ताक़ि इसे और‌ बेहतर और प्रभावी बनाया जा सके। 
हमें तमाम गणमान्य हस्तियों और सेलिब्रिटीज़ का सहयोग मिला, उसके लिए हम एम्पल मिशन उनके बेहद आभारी हैं।" उल्लेखनीय है कि शूरवीर अवॉर्ड्स एक ऐसी अनोखी पहल है जो देशभर के उन आम पुरुषों और महिलाओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने असामान्य कार्य किए हों। ये ऐसे लोगों की पहचान करता है, जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए, अक्सर बेहद असाधारण काम को अंजाम देते हुए ख़ुद की जान की भी परवाह न‌ की हो।

कुछ नाम जिन्हें शूरवीर अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया, उनमें भार्गसेतु शर्मा, गुलफ़शा अंसारी, रेज़ी थॉमस, पुष्पा प्रिया, मुमताज़ चांद पटेल, रेशमा पठान, सीमा वाघमोडे, सूफ़ीया शेख और केतन चोडवैद्य जैसे लोगों का शुमार है। इसके अतिरिक्त, जिन्हें भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया,‌ उनमें सागर पाटिल, दीविन वसारिया, पूजा शाह, करण शाह, विराग शाह, सारिका जैन,‌ शबाना अज़ीज़, सुशील शिम्पी, समीर कक्कड़, दीपक सैनी और कमलेश पटेल आदि का शुमार है।

ऐसी नायाब पहल को हमारा सलाम

Wednesday, 19 June 2019

Arbaaz Khan, Lalit Pandit, Kainaat Arora and Stars Launch Jeeoguru App


Jeeoguru, a popular streaming platform and entertainment app with original web series, award winning short films, original fusion music, Bollywood movies, foreign movies and lots more was launched today at a star-studded event at The View, Andheri West.


Soumyajit Ganguly and Sukanya Gupta, the forces behind Jeeoguru, launched the mobile entertainment app in the presence of Chief Guest Arbaaz Khan, music director Lalit Pandit, actors Kainaat Arora, Joy Sengupta, Sayantani Ghosh, Seema Singh, Arun Bakshi, Anang Desai and Piyush Munsi, singers Aneek Dhar, Abhay Jodhpurkar and Meghna Mishra among many others. 

The Jeeoguru entertainment launched four new ventures including a talent hunt, beauty pageants and two web-series. 

Jeeo Singing Star is a new talent hunt where the youth and the multi-talented from all fields of entertainment, whether it is music, feature or short films, are encouraged to participate and prove their mettle. Jeeoguru’s Soumyajit Ganguly and Sukanya Gupta averred, “In our constant endeavour to find new talents, we are organising a music talent hunt program where the participants need not stand in a queue for the auditions. They could just subscribe to the app and upload their songs.” After the various aspects of judging and factoring in the votes of the judges, the final 24 participants would be hand-picked where they will perform live in front of Chief Guests – Actor Arbaaz Khan and Music Composer Lalit Pandit. That’s not all, Meghna Mishra and Abhay Jodhpurkar would play mentors to the contestants while the entire show will be hosted by singer Aneek Dhar. 

Jeeo King And Queen, unlike other reality shows, also incorporates a beauty pageant. Organized by Jeeoguru, there are 3 categories for this reality show, Mr, Miss, and Mrs. On this offbeat glamour hunt, the app owners mentioned, “We don’t believe in so called external beauty. Hence, colour and shape of the body isn’t important. What’s important is their inner beauty and the language they speak and nothing else would not be a barrier to their success.” Actors Arbaaz Khan and Kainaat Arora will be the Chief Judges of the reality show.

M For Mom, a familial web series focusing on a unique mother-son relationship where the son hates his mother but is very close to his fathers’ office colleague. She is the only person who is there beside him in his loneliness. To know why he hates his mom and where does the hate takes them you have to watch it. Starring actors Joy Sengupta, Sayantani Ghosh, Piyali Munsi and Krish Gupta, M For Mom is directed by Jiit Chakrobarty and assisted by Sabysachi Mandal, while the story concept and creative direction is by Sukanya Gupta. The show gets its music from Pinaki Bose.

Bhabiji Main Aaun, another offering of Jeeoguru entertainment app saw its trailer and music launched in the presence of celebrities and dignitaries. A Bhojpuri item number, ‘Bara Baje Aana’, a track voiced by Priyanka Singh while the music composed by S Kumar, followed by one hindi peppy number called ‘Nachenge Saari Raat’, sung and composed by Bengali rapper Tanmoy Saadhak, were released at the celeb studded event. The story, screenplay and the direction by Soumyajit Ganguly brings about a fresh comedy, purely for entertainment, where two young bachelors are attracted to a young married ‘Bhabhiji’. Through the twists and turns, the story turns to an unexpected end. That is not all. For the first time, Seema Singh – the famour Bhojpuri item queen, is doing a full fledged web-series with Prem Singh and Areya while the voiceovers are by Arun Bakshi.

Allowing customers to watch a wide variety of web-series, movies and exclusive shows, Jeeoguru announced a special subscription plan where the subscriber could stream all the media of the app for a nominal subscription fee of just Rs 79 for an entire year. Be it drama, horror, suspense, thriller or comedy, Jeeoguru has it all! The Jeeoguru application is available on iOS on the App Store and Android on the Google Play Store.

Thursday, 13 June 2019

भामला फ़ाउंडेशन ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस का जश्न


आदित्य ठाकरेसोनू सूदजैकी श्रॉफशानसोफीआ चौधरीमनीष पॉलकरणवीर बोहराअनु मलिकश्यामक डावरविवेक गोयनकाजरीना वहाबआदित्य पंचोलीएमिवे बंटाय और फिल्मसामाजिकराजनीतिक व बिजनेस क्षेत्र की कई हस्तियां इस मौके पर उपस्थित थी  


भारत में प्रदूषित हवा का मसला धूम्रपानउच्च रक्तचापबाल एवं माताओं में कुपोषण और डायबिटीज़ के लिए कारक तथ्यों से भी गंभीर मसला है। शहरों में उत्सर्जन की मात्रा की सबसे बड़ी वजह वाहन और उद्योग हैं जबकि ग्रामीण इलाकों में खाना बनाने और खुद को गर्म रखने के लिए  इस्तेमाल की जानेवाली प्राकृतिक वस्तुएं होती हैं। गर्मियों और सर्दियों के मौसम में ख़राब फ़सलों को मशीनी उपायों से हटाने की बजाय उन्हें जलाया जाता है जो किसानों के लिए किफ़ायती विकल्प होता है। यही धुएं और स्मॉग की बड़ी वजह साबित होती है। प्रदूषित हवा ह्रदयाघातएलर्जी की वजहब्रोंकाइटिसअस्थमा जैसी बीमारियां सालाना 20 लाख लोगों को समय से पहले मौत के घाट उतार देती है। इससे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा होती हैं जिसमें डिप्रेशन का भी शुमार है। प्रदूषित हवा दुनिया की एक विकराल समस्या के रूप में सामने आयी है। जानवर भी इससे अछूते नहीं है। प्रदूषित हवाओं और जहरीली गैस को सांस के रूप में लेने से लाखों जानवर हर साल अपनी जान‌ गंवा देते हैं।

भारत में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन भामला फ़ाउंडेशन ने पर्यावरण मंत्रालय और  संयुक्त राष्ट्र संगठन के सहयोग से आयोजित किया। इस साल आयोजित कार्यक्रम की थीम 'बीट द एयरथी जिसके तहत पूरा देश हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाया गया है।

भामला फ़ाउंडेशन अपने पर्यावरणीय पहल के तहत प्रदूषित हवा की समस्या से निपटने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। भामला फ़ाउंडेशन की ये कोशिश संयुक्त राष्ट्र संगठन की 'बीट द एयरके मुताबिक है। #BeatPlasticPollution गाने की संकल्पना‌ करनेवाले आसिफ भामला अब एक और गाने #HawaAaneDe को पेश किया है। इस संगीतमय कैंपेन में उन्होंने बॉलीवुड की कई हस्तियों और प्रभावशाली लोगों को जोड़ा और इसे एक सफल कैंपेन में तब्दील किया। इस पहल में उनका साथ दिया स्वानंद किरकिरेशान और राजकुमार राव जैसी कई हस्तियों ने।

आसिफ भामला ने भामला फ़ाउंडेशन के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया और संजय दत्त के हाथों पेपर बैग बनवाकर इस अभियान को लोकप्रिय बनाने का प्रयत्न भी किया।

भामला फ़ाउंडेशन के आसिफ भामला मेराज  हुसैन और  सेहर  भामला के अलावायुवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरेसोनू सूदजैकी श्रॉफशानसोफीआ  चौधरीमनीष पॉलकरनवीर बोहराअनु मलिकश्याम डावरविवेक गोयनकाएमिवे बंटाय मधुर भंडारकरमिलिंद देवड़ाआशीष शेलारसचिन भाऊ अहीरअशोक कपूरपरमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंहएडगार्ड कगन (यूएसए के कंसर्ट जनरल)आलोक कुमार चौधरी (एसबीआई के)स्वानंद किरकिरे और फिल्मसामाजिकराजनीतिकव्यापार क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से बांद्रा के कार्टर रोड के एम्पिथियेटर में आयोजित पर्यावरण दिवस के जश्न को और हसीन बना दिया। मेराज हुसैन और रूबी भाटिया ने मिलकर इस समारोह का संचालन किया !

पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास कराते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "हम सब जानते हैं कि किस तरह से प्रदूषित हवा हमें नुकसान पहुंचाती है। ये एक अजन्मे बच्चे से लेकर स्कूल के लिए पैदल जानेवाले बच्चेखुले में आग में खाना पकाने वाली सभी महिलाओं के लिए भी बेहद ख़तरनाक है। याद‌ रखें कि स्वच्छ हवा आपका जन्मसिद्ध अधिकार है। चल, #HawaAaneDe।"

विक्की कौशल ने कहा, "स्वच्छ हवा हर इंसान का बुनियादी हक़ है। चलिए मिलकर हम प्रण करें कि हम अपने जीवन और देश को प्रदूषण से मुक्त करेंगे।"

राजकुमार राव ने कहा, "मुझे फ़्रक है कि पर्यावरण मंत्रालयसंयुक्त राष्ट्र संगठनभामला फ़ाउंडेशन और एसबीआई द्वारा की गयी इस पहल का मैं भी एक हिस्सा हूं। स्वच्छ हवा प्रकृति की सबसे बड़ी देन है मगर हमने‌ इसे ख़राब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वक्त आ गया है कि हम इस मसले को संजीदा तरीके से लें।"

शान ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र संगठन के लक्ष्य के मुताबिक हम सिर्फ़ युवाओं को पर्यावरण से संबंधित शिक्षा नहीं दे रहे हैंबल्कि ये संदेश हर किसी के लिए है।"

बांद्रा पश्चिम से ताल्लुक रखने वाले विधायक आशीष शेलार ने इस मसले पर अपनी राय रखते हुए कहा, " हम इस दुनिया में पिन से लेकर प्लेन तक सभी कुछ बना सकते हैं मगर प्राकृतिक तरीके से ऑक्सीज़न बनाने का कोई औज़ार हमारे पास नहीं है। प्राकृतिक ऑक्सीजन का निर्माण सिर्फ़ हरे-भरे पौधे लगाने से होता है। ऐसे में हमें आक्रामक तरीके से अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण करना चाहिए।"

शंकर महादेवन ने कहा, "प्रदूषण एक ऐसी लाइलाज बीमारी में तब्दील होती जा रही है जिसके बारे में सोचना बेहद ज़रूरी हो गया है। हमारे द्वारा लाई जानेवाली छोटी-छोटी तब्दीलियां एक दिन बहुत बड़ा बदलाव लायेंगी।" ग़ौरतलब है कि भामला फ़ाउंडेशन और पर्यावरण मंत्रालय की इस पहल के लिए आयुष्मान खुराना और जाह्नवी कपूर ने भी अपने संदेश रिकॉर्ड कराये हैं।

उल्लेखनीय है जैसे जैसे ये वीडियो मशहूर होता जायेगाइस आंदोलन को और गति मिलेगी और बड़ी तादाद में लोग इससे जुड़ते जायेंगे। #HawaAaneDe ये गाना और इस पूरे अभियान को भामला फ़ाउंडेशन ने पर्यावरण मंत्रालयसंयुक्त राष्ट्र संगठन और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मिलकर तैयार किया है। जैसे-जैसे आप तबाही का मंजर करीब आते देख रहे हैंवैसे वैसे आपको इस बात का एहसास होगा कि ये एक सिद्धांत प्रधान हक़ीकत है। ग्लोबल वार्मिंग को लेकर हर चेतावनी जैसे सही साबित होती जा रही है। अगर इंसान ने आने वाले सालों में अपने जीवनयापन में आमूल-चूल परिवर्तन नहीं किया तो पर्यावरण को स्थायी नुकसान से कोई नहीं रोक सकता है।

इस संबंध में भामला फ़ाउंडेशन के आसिफ़ भामला कहते हैं, "मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और फिल्म इंडस्ट्री की तमाम शख़्सियतों ने भामला फ़ाउंडेशन की इस अनोखी पहल में अपना सहयोग और योगदान दिया ताक़ि हमारे बच्चें स्वच्छ हवा में सांस लें सकें। अब समय आ गया है कि हम पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ करेंइससे पहले कि यही हवा जिसमें हम सांस लेते हैंजानलेवा बन जाये और मानव जाति को पूरी तरह से लील जाये।"

Wednesday, 12 June 2019


हाल ही में, जोश फाउंडेशन ने हियरिंग एड डिस्ट्रब्यूशन्स अभियान में वंचित बच्चों को छह तकनीकी रूप से उन्नत श्रवण यंत्र वितरित किए। इससे पहले प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. जयंत गांधी और ऑडियोलॉजिस्ट-स्पीच-थेरेपिस्ट देवांगी दलाल की पहल से, जोश फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के लिए 1,000 से अधिक हियरिंग एड वितरित किए थे।

 देवांगी दलाल का कहना है कि "बधिर लोगों के लिए यह एक  महामारी है जो हमारी संस्था इसे नष्ट करने के लिए सजग रहती  है। प्रत्येक डिजिटल श्रवण यंत्र की कीमत 60,000 रुपये है। मुझे खुशी है कि हम इन बच्चों की मदद करने में सक्षम है। युवाओं के बीच बहरेपन को कम करने के लिए हमारे प्रयासों में आपका समर्थन जरुरी है। "

Monday, 3 June 2019

डॉ. अनिल काशी मुरारका आणि टीम अँपल मिशनने महाशिवरात्रीचे औचित्य साधून गरजूंना दूध वितरित केले




महाशिवरात्रीच्या शुभ मुहूर्तावर भारताच्या अनेक शहरात हजारो लिटर दुधाची नासधूस होते, हे दुर्दैवी चित्र जवळपास प्रत्येक शहरांमध्ये अधिक प्रमाणात आपल्याला पाहायला मिळते.  परंतु यावर्षी मात्र हे चित्र बदललेलं दिसले. टीम 'अँपल मिशन' जी अनेक सामाजिक आणि परोपकारी कार्यात कार्यरत आहे, यावेळी  मुंबईतील गोरेगाव आणि मालाड परिसरातील गरजू लोकांना वेगवेगळ्या चवीच्या दुधाच्या बाटल्यांचे  वाटप केले. 

अँपल मिशनचे संस्थापक डॉ. अनील काशी मुरारका सांगतात की, "प्रत्येक वर्षी, महाशिवरात्री दरम्यान, आपल्या देशात देवाला अनेक लिटर दूध अर्पीत केले जाते आम्ही, 'अँपल मिशन' द्वारे त्यापेक्षा काही वेगळे आणि चांगले करण्याचे ठरविले आहे, आम्हाला त्या वंचित लोकांना मदत करायची होती. आणि त्याबदल्यात त्यांनी  व्यक्त केलेली  कृतज्ञतेची भावना अमूल्य होती.  आम्ही या सर्वांचे खूप आभारी आहोत.”






एम्पल मिशन द्वारा एक अनुठी पहल


                       

एम्पल मिशन एक सामाजिक संस्था है जो परोपकारी गतिविधियों में हमेशा शामिल होता है। उन्होंने हाल ही में मुंबई के आरे कॉलोनी में स्थित आदिवासी गांव के लिए एक स्वास्थ्य शिबीर का आयोजन किया था। हमारे समाज के गरीब वर्गों के विकास को बेहतर बनाने के लिए, उन्होंने वहा के निवासियों को प्राथमिक सहायता किट, सैनिटरी पैड और साबुन बांटे। उन्होंने हस्त स्वच्छता जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया था, जो कि एक मूलभूत आवश्यकता है जिसे हम नजर अंदाज नही कर सकते ।  "नियमित स्वास्थ्य कि जांच शिविर के साथ आदिवासी निवासियों के लिए इस तरह की स्वास्थ्य संबंधी पहल की तत्काल आवश्यकता है। आने वाले महीनों में हम इस पर और ध्यान देंगे", डॉ. अनिल काशी मुरारका - संस्थापक, एम्पल मिशन कहा।

'स्कारफेस' मूर्छित जिंदगी की चीखती तस्वीरें




 ''पिछले बीस सालों से फोटोजर्नलिस्ट होने के नाते मैंने हर रोज कई तस्वीरें खींची हैं, पर उनमे  से कुछ चेहरे ऐसे थे जिन्होंने मेरे दिल पर एक गहरा घाव छोड़ा ! ये एसिड पीड़ितों की फोटो डॉक्यूमेंट्री एक ऐसा अनुभव है की जब भी मैं इनमे से कोई भी तस्वीर को देखता हूँ और उस व्यक्ति की कहानी दोहराता हूँ तो मेरे आँखों में आंसू भर आते हैं ! ''

शिरीष शेटे कहते है  ''स्कारफेस' का पहला प्रदर्शन प्रेस क्लब में किया है और मैं चाहता हूँ की इनके चेहरे देख हर व्यक्ति उनके  दर्द को समझे,महसूस करे और उनके हक़ के लिए लडे '' ।

शिरीष शेटे के साथ शामिल थे इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डॉ। अनिल काशी मुरारका जिनकी संस्था एम्पल मिशन एसिड विक्टिम्स को सवावलम्बी होने में मदद करती है,और महिला वित्तीय विकास महामण्डल की पूर्व उपाध्यक्ष ,महाराष्ट्र संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्य और गवर्निंग काउंसिल सदस्य  मेघा पाटिल भी शामिल थी ! 

डॉ अनिल काशी मुरारका कहते है '' जब दौलत बी जो एक ''साहस ' नामक सामाजिक संस्था चलाती है जिन्होंने मुझे  इस संस्था द्वारा की जा रही सेवा के बारे में बताया, तब मुझे गर्व महसूस हुआ की एक एसिड विक्टिम्स  खुद कई औरतों की मदद कर रही है !''
''हमने हमारी संस्था एम्पल मिशन के द्वारा इस साहस को समर्पित वेबसाइट बनाई, उन्हें फैशन शो में वॉक कराया, और उन्हें स्वावलंबी बनाने की कोशिश अभी भी जारी है !'' 

प्रदर्शनी के अलावा शिरीष शेटे, डॉ अनिल काशी मुरारका और राइटर डायरेक्टर और समाज सेविका अनुषा श्रीनिवासन अयर ने ''तेजाब टेल्स'' नामक बुक की घोषणा की और मुखपृष्ठ का अनावरण किया ।

शिरीष शेटे कहते है '' ये किताब मेरी फोटो डॉक्यूमेंट्री है जिसे डॉ अनिल काशी मुरारका जी पब्लिश कर रहे हैं ! इस किताब की कॉपी अनुषा श्रीनिवासन अयर लिख रही हैं ! मैं चाहता हूँ की जिन चेहरों को देखने से लोग कतराते हैं, उनपर जब  कॉफी टेबल बुक बनेगी, जो वो हर उस जगह जाए जहाँ से इन एसिड विक्टिम्स को मदद मिले ।सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए हर एक व्यक्ति को खुद से परिवर्तन की शुरुआत करनी चाहिए ''।

Saturday, 1 June 2019

Art Patron Nisha JamVwal Presents Solo Show of Famed Artist Ritu Dhillon








Art Patron & High Priestess of Luxury Nisha JamVwal hosted the unveiling of Ritu Dhillon’s The Thinking Man at a grand art Champagne sundowner where Bombay’s glitterati including Zarine Khan, Suzanne Khan, Nisha JamVwal, Ritu Dhillon, Laila Khan, actor Sonu Walia, Nawaz Modi Singhania, Maya and Sunil Alagh, Brinda Miller, Aahna Miller, Consul General of USA in Mumbai Edgard D Kagan, Consul General of Israel in Mumbai Yaakov Finkelstein, Consul General of New Zealand in Mumbai Ralph Hays with wife Sonia Hays, Fitness Guru Mickey Mehta, Consul General of Canada Annie Dube, media baron Ashok Advani, Consul General Israel Yakov and Nurit Franklin, Richard Rothman and wife Tabu,  Designer Poonam Trivedi, Tanuj Garg, Sonu Walia, Ajoykant Ruia, Shashi Bansal, Dr. Mukesh Batra, Parvez and Roshni Damania, Architect Prem Nath, Shanti and Kasturi Chopra, Cyber Crime Chief Cop Brijesh Singh and Income Tax Officer Anjali Singh, Dr. Swati Pandey Director Film Institute were enthralled by the sparkling evening hosted by Nisha JamVwal, the artworks, the cuisine and floral decor at the prestigious Jehangir Art Gallery, Kala Ghoda.

Nisha JamVwal, superbly popular with the city’s glitterati and an award-winning luxury consultant and interiors architect known for her penchant for motivating and inspiring women achievers and promoting brilliant talent averred, “Ritu is an artist for the thinking discerning lover of art. I am currently immersed in the journey of her ‘Thinking Man’ sometimes contemplative, sometimes disturbing, sometimes provocative. Ritu’s ‘Thinking man’ immersed me in his contemplations and took me away from my everyday life into his deeply questioning rumination about our sometimes disquieting world order. I am at once uplifted as I am unsettled by his reverie.”

Curated and hung by Jamwal and inaugurated by Zarine Khan, Suzanne Khan and Jamwal, Ritu Dhillon’s solo show was an instant hit, not just with the casual viewers, but also with renowned collectors and lovers of Art who stayed and enjoyed the soirée.

Said an understated Ritu Dhillon, “An exciting evening indeed! Where the viewer is able to make the story of the protagonist their own story - it is then that our communication is complete”

Perhaps the Jehangir Art Gallery hasn’t seen such a swish evening in a long time that Nisha JamVwal managed to conjure with her enigmatic persona, swish in her magnificent in a Ravage by Raj Shroff roseate summer georgette gown.