वर्ल्ड एनजीओ डे के मौके पर CWATY ने पशुओं के कल्याण के लिए आउट ऑफ होम एडॉप्शन - OOHA नामक अभियान की शुरुआत की
मुम्बई : 27 फ़रवरी, 2021 : आज वर्ल्ड एनजीओ डे के मौके पर दुनिया के पहले डिजिटल एनिमल इंफ्लूएंसर CWATY ने नरगिस दत्त फ़ाउंडेशन, स्पर्स ट्रस्ट, मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फ़ाउंडेशन और कोविन के साथ मिलकर पशुओं के कल्याण से जुड़े अभियान - OOHA (आउट ऑफ़ होम एडॉप्शन) को लॉन्च किया. इसके माध्यम से सड़कों पर रहनेवाले पशुओं की समस्या के निदान और उनके देखभाल की अनूठी पहल की गई है ताकि इंसान और पशु दोनों ही साझा तौर पर हंसी-ख़ुशी जी पाएं.
CEP (सेलिब्रिटी एक्सेलेंस इन फ़िलॉन्थ्रोपी) एक ग़ैर लाभकारी IP है जहां वरिष्ठ और उभरते हुए दानदाताओं को भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान के आधार पर सम्मानित किया जाता है. इन्हीं की साझेदारी में आज इसके दूसरे एडिशन CEP 2.0 का भी ऐलान भी कर दिया गया.
इस मौके पर बात करते हुए जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिज्ञ प्रिया दत्त ने कहा, "सह-चर्यता और धरती पर रहनेवाले सभी जीवों और पर्यावरण के प्रति हमारा आदर ही मेरे लिए पशु कल्याण का द्योतक है." प्रिया दत्त लोकप्रिय अभिनेता और अभिनेत्री रहे सुनील दत्त और नरगिस दत्त की बेटी हैं. वे कहती हैं, "धरती पर जितना हक़ इंसानों का है, उतना ही हक़ पशुओं, पक्षियों व अन्य जीवों का भी है." प्रिया नरसिग दत्त मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ((NDMCT) की संस्थापक भी हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने अपनी दिवंगत मां की याद में की थी. वे कहती हैं, "कल्याण करने का मतलब ये नहीं हैं जो आप किसी ज़रूरतमंद के लिए करते हैं बल्कि ऐसा आप अपने लिए करते हैं. ऐसा करने से ख़ुद आपको ख़ुशी और शांति का अनुभव होता है और आपको इस बात का सुखद एहसास होता है कि आप बदलाव की दिशा में प्रयत्न कर रहे हैं."
CWATY के मुताबिक, सह-चर्यता और समानता जीवन जीने के आवश्यक सिद्धांत हैं. जागृत देसाई कहते हैं, "हम वसुदैव कुटुम्बकम्' पर विश्वास रखते हैं. इसका मतलब है कि है कि ये समस्त दुनिया एक परिवार है और हम सभी एक ही जीवन ऊर्जा के हिस्सा हैं. हम एक-दूसरे के साथ चीजों को साझा करने की आदत और अच्छी ऊर्जा के आदान-प्रदान के साथ इसका निर्वहन कर सकते हैं. मेरे लिए पशुओं का कल्याण ही जीवन जीने का उत्तम तरीका है और एक सेलिब्रिटी इंफ्लोएंसर के तौर पर मैं इस मक़सद के लिए बड़े पैमाने पर दान-राशि इकट्ठा कर अपनी ओर से अधिक से अधिक योगदान देने की कोशिश में जुटा हूं. OOHA की पहल से जुड़े इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुझे आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि ये दुनिया सभी के लिए बराबर है."
CWATY को जीवंत बनाने में जागृत देसाई की अहम भूमिका रही जो एक लेखक, एक आंत्रप्योनर और CWAT ऐप के संस्थापक भी हैं. यह एक ऐसा ऐप है जिसकी खासियत ये है कि इस ऐप के ज़रिए यूज़र्स अपनी पसंद के एनजीओ को 100 फ़ीसदी लाभ का दान कर सकते हैं.
स्पर्श ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में से एक महर्षि दवे कहते हैं, "मैं ऐसे कार्य करने में यकीन रखता हूं जो चेहरों पर मुस्कान लाए और बांटने की आदत में बढ़ावा दे, फिर चाहे वो जानवारों की बात हो, इंसानों की बात हो या फिर पर्यावरण की देखभाल की बात हो." उल्लेखनीय है कि महर्षि दवे एक बेहद प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो मानवावादी कार्यों के साथ-साथ पशुओं की भलाई के लिए भी शिद्दत से काम करते हैं. वे कहते हैं, "मेरा मानना है कि पशुओं के कल्याण से बढ़कर और कोई काम नहीं हो सकता है. सह-चर्यता के बारे में मेरी राय है कि लाखों-करोड़ों पशु-पक्षियों की तरह हम सब भी धरती मां की कोख से पैदा हुए हैं. सह-चर्यता पर ही हम सबका अस्तिस्व टिका हुआ है जिसका हम सबको आदर करना चाहिए."
सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहनेवाली, पर्यावरण के संरक्षण में संलग्न मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फ़ाउंडेशन नामक संस्था से जुड़ीं और Pawsitive फ़ार्म सैंक्चुरी के ज़रिए 200 से अधिक पशु-पक्षियों की देखभाल करनेवाली अनुषा श्रीनिवासन अय्यर इस परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वे कहती हैं, "जागृत देसाई द्वारा शुरू किया गया OOHA अभियान सड़कों पर रहनेवाले जानवरों के लिए की गई एक उल्लेखनीय पहल है. इस तरह की पहल से न सिर्फ़ बेसहारा जानवरों को मदद हासिल होती है बल्कि इससे इंसानियत से जुड़ीं मिसालें भी कायम होती हैं जिसकी आज के कोरोना काल में सबसे अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है." उनका कहना है कि CEP एक बेहद उम्दा और एक सशक्त किस्म की पहल है".
अलेट विएगास कनाडाई ग़ैर-लाभकारी संगठन 'द कलेक्टिव विन' के संस्थापक हैं. यह संस्था दुनिया भर के एनजीओ के साथ मिलकर सामाजिक बदलाव के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती है. हम पशु-पक्षियों की बेहतरी और इंसानों के उनके साथ मिल-जुलकर रहने में यकीन करते है. जानवरी की अपनी कोई आवाज़ नहीं होती है और रोज़ाना की ज़िंदगी में अक्सर उनकी उपेक्षा की जाती है. चाहे आप असमानता के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हों या ग़रीबी को ख़त्म करने की दिशा में काम कर रहे हों अथवा धरती को बचाने के प्रयासों में लगे हों - आपकी संस्था की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. ऐसे में 'द कलेक्टिव विन स्थानीय और वैश्विक दोनों स्तर पर कम्युनिटी लीडर्स को सशक्त बनाने में यकीन रखता है ताकि ऐसे भविष्य का निर्माण किया जा सके जिसकी लोग ख़्वाहिश रखते हैं. हमारा मानना है कि अगर इसमें विविध प्रकार के लोगों का समावेश है तो रचनात्मक ढंग से समस्या का समाधान किया जाना आवश्यक है. यही है वजह है कि हम अपने कम्युनिटी हब और पार्टरशिप के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को साथ लाने की कोशिश करते हैं. आज की तारीख़ में CWATY और CEP 2.0 के साथ हमारी साझेदारी का मक़सद OOHA द्वारा की गई पहल से शुरू की गईं परियोजनाओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना और समस्याओं का प्रभावी ढंग से निदान करना है.
अपने आसपास के जानवरों को अपनाने और उनकी मदद के लिए लिए प्रेरित करने के लिए OOHA लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए कार्यरत हैं ताकी लोग रोज़ाना की ज़िंदगी में जानवरों की भलाई के लिए काम करें.
वहीं CEP की कोशिश होती है कि वो दान देनेवाले और दान प्राप्त करनेवालों के बीच की दूरी को कम करे.